चंबा में आज यानी बुधवार को बारिश के कारण एक घर गिर गया। घटना डलहौजी की है। डलहौजी के सलूणी के करवाल पंचायत के टिक्कर गांव में शिवो का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घर की दीवारें कच्ची होने के कारण बारिश से यह घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। वहीं डलहौजी के वार्ड नंबर दो के लोहाली क्षेत्र में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई। इस घटना में एक निजी भवन का सुरक्षा डंगा क्षतिग्रस्त हो गया और मकान गिरने की कगार पर पहुंच गया है। घटना के समय मकान के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने नुकसान का जायजा लिया। आसपास के कुछ अन्य भवनों पर भी संकट मंडरा रहा है। पिछले 12 घंटे से हो रही लगातार बारिश
जिला चंबा में पिछले 12 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण कई नाले उफान पर हैं। कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। राष्ट्रीय उच्च मार्ग और संपर्क मार्गों पर कई जगह लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। सड़कें बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे नैनीखड्ड के पास भारी लैंडस्लाइड के कारण लगभग 2 घंटे बंद रहा। चंबा-चुवाडी जोत रोड भी लगभग 8 घंटे जगह-जगह हो रहे लैंडस्लाइड और जमीन धंसने के कारण बंद रही। हालांकि विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मशीनरी भेजकर इन सड़कों को बहाल कर दिया है।
