हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र भरमौर के बन्नी नाले का जल स्तर अचानक बढ़ गया। इससे बन्नी माता मंदिर दर्शन को गए लगभग 100 श्रद्धालु फंस गए। स्थानीय लोगों ने नाले में बड़ी बड़ी लकड़ी बिछाकर श्रद्धालुओं को नाला आर-पार कराया। क्षेत्र में 3 दिन से निरंतर हो रही बारिश के कारण नाले का जल स्तर बढ़ रहा है। इससे 3 दिन से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। आज सुबह भी श्रद्धालु नाले के तेज बहाल में फंस गए। इन्हें स्थानीय लोगों की मद्द से नाला पार कराया गया। रोजाना जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं लोग बन्नी माता नाले पर पुल नहीं होने से रोजाना इसी तरह स्कूली बच्चे, श्रद्धालु और लोकल लोग जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते हैं। मगर किसी ने भी आज तक इस नाले पर पुल लगाने की जहमत नहीं उठाई। भरमौर से विधायक डॉ. जनक राज और सांसद कंगना रनोट है। हल्की बारिश के बाद बढ़ने लगता है जल स्तर क्षेत्र में हल्की बारिश होते ही बन्नी माता नाले का जल स्तर बढ़ जाता है। आज सुबह और बीते बुधवार को नाले का वाटर लेवल अचानक बढ़ा। बीते तीन दिन से रोजाना नाला पार करने में मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। पहले भी पुल क्रॉस करते वक्त एक महिला गिर चुकी स्थानीय निवासी संतोष कुमारी, मुंशी राम, अशोक व रजत कुमार ने चंबा जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से जल्द बन्नी माता नाले पर पुल लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस नाले पर पुल नहीं होने की वजह से कभी भी अनहोनी हो सकती है। कुछ दिन पहले भी एक महिला नाले को क्रॉस करते वक्त पानी में बह गई थी, जिसे वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बचाया। विधायक बोले- जल्द बनेगा पुल, टेंडर हो चुके भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज ने बताया कि बन्नी नाले पर पुल के टेंडर हो चुके हैं। इसका काम शुरू होना है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है।