हमीरपुर जिला के सुजानपुर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल के साइंस ब्लॉक के बाहर लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया। सुजानपुर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मनोज कुमार ने बताया कि सुबह 6:50 बजे उन्हें स्कूल में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने देखा कि साइंस ब्लॉक के बाहर लगा मीटर शॉर्ट सर्किट के कारण जलकर राख हो गया था। मनोज कुमार के अनुसार यह बड़ी राहत की बात है कि आग साइंस ब्लॉक के अंदर तक नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि साइंस लैब में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे, जिन तक आग पहुंचने से बिल्डिंग को गंभीर खतरा हो सकता था। फायर ब्रिगेड के आकलन के अनुसार इस घटना में लगभग 50,000 रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि करोड़ों की संपत्ति को बचा लिया गया। राहत की बात यह भी रही कि यह घटना रात के समय नहीं हुई और वर्तमान में बरसात की छुट्टियों के कारण स्कूल बंद था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।