कुल्लू में आनी क्षेत्र के बागवानों के लिए राहत की खबर है। इस वर्ष जुलाई माह से आनी की सब्जी मंडी में सेब की बिक्री शुरू हो जाएगी। एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पीति के चेयरमैन राम सिंह मियां ने बताया कि 17 जुलाई को कुल्लू में होने वाली एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल स्पीति के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में प्लॉट आवंटन की फाइल को मंजूरी दे दी जाएगी। मंजूरी के बाद एपीएमसी की टीम आनी सब्जी मंडी का दौरा करेगी, जहां प्लॉट बनाने के लिए जगह की पैमाइश होगी। इसके पश्चात लाइसेंस धारकों को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से प्लॉट आवंटित कर दिए जाएंगे। बागवान इन प्लॉट्स पर अपने वैकल्पिक शेड स्वयं बनाएंगे। नियमों के तहत कमीशन लिया जाएगा खास बात यह है कि एपीएमसी एक वर्ष तक किराया नहीं वसूलेगी, केवल तय नियमों के तहत कमीशन ही लिया जाएगा। इसके बाद अस्थायी रूप से इस वर्ष से सेब का व्यापार शुरू किया जाएगा, जिसके लिए बाकायदा शपथ पत्र तैयार होंगे। चेयरमैन राम सिंह मियां ने कहा कि स्थायी मार्केटिंग यार्ड बनने के बाद ही स्थायी प्लॉट दिए जाएंगे और तब किराया भी वसूला जाएगा। सब्जी मंडी का निर्माण कार्य अधूरा उल्लेखनीय है कि आनी में बीते वर्षों से लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण कार्य किरण बाजार में चल रहा है। करीब एक वर्ष पूर्व एक करोड़ दस लाख रुपए की लागत से सुरक्षा दीवार तो बनाई गई, मगर इसके बाद बाकी निर्माण कार्य आज तक अधूरा पड़ा है। वर्तमान में इस प्लॉट में कबाड़ पड़ा रहता और गाड़ियां पार्क रहती है। जबकि अवांछित घास उग आई है। इस मंडी में नीलामी मंच, दुकानों और ऑफिस, किसान भवन, सामुदायिक भवन, कैंटीन आदि का निर्माण प्रस्तावित है, जिसका काम शुरू होना बाकी है। आनी सब्जी मंडी के निर्माण से न केवल आनी क्षेत्र के बल्कि साथ लगते मंडी व शिमला जिलों की कई पंचायतों के सैकड़ों बागवानों को भी फायदा मिलेगा। सेब आनी क्षेत्र की मुख्य नकदी फसल सेब आनी क्षेत्र की मुख्य नकदी फसल सेब आनी क्षेत्र की मुख्य नकदी फसलहै। सब्जी मंडी से बागवानों की उपज प्रदेश की अन्य सब्जी मंडियों तक पहुंचाने की जद्दोजहद कम होगी और उनका उत्पाद घर के नजदीक ही बिक सकेगा। मंडी चालू हो जाने पर फलों के साथ-साथ सब्जियों का कारोबार भी वर्ष भर चलता रहेगा, जिससे क्षेत्र के किसान और बागवान आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। चेयरमैन राम सिंह मियां ने कहा, “17 जुलाई को कुल्लू में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में प्लॉट आवंटन को मंजूरी देने के बाद आनी की सब्जी मंडी में प्लॉट बांटे जाएंगे, ताकि सेब कारोबार जल्द शुरू हो सके और बागवानों को लाभ मिल सके।”

Spread the love