हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी जिले का तीन दिवसीय दौरा किया। उन्होंने शुक्रवार को सराज और नाचन विधानसभा क्षेत्रों में आपदाग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया। सुंदरनगर में सीएम ने बताया कि सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं बहाल कर दी हैं। सभी प्रमुख सड़कें खोल दी गई हैं। संपर्क मार्गों को खोलने का काम तेजी से जारी है। आपदा के पहले दिन से ही 50 जेसीबी मशीनें सड़कें खोलने में लगी हैं। चैलचौक, बगस्याड़, थुनाग, जंजैहली और छतरी तक की सड़क को सीआरआईएफ में शामिल किया जाएगा। बचाव कार्यों के लिए सात करोड़ रुपए जारी राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए सात करोड़ रुपए जारी किए हैं। प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। आपदा से पशुधन, फसलों और सब्जियों के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। केंद्र से वन भूमि की अनुमति मांगेगी सरकार किराए के मकान में रहने वाले प्रभावित परिवारों को सरकार सहायता देगी। ग्रामीण क्षेत्रों में 5000 रुपए और शहरी क्षेत्रों में 10 हजार रुपए प्रति माह किराया दिया जाएगा। सरकार केंद्र से वन भूमि की अनुमति मांगेगी। इससे प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाया जा सकेगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी अगले दो दिनों में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान बिलासपुर ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 15 लाख रुपए का चेक भेंट किया।