हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी ऊना जिले के गगरेट से MLA राकेश कालिया को एक इंटरनेशनल कॉल के जरिए मिली है। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में राकेश कालिया ने बताया कि यह धमकी प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के नाम से दी गई। राकेश कालिया को 10 जुलाई की शाम 7 बजकर 48 मिनट पर फोन आया। इसमें सीएम और विधायक दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने खुद को सिख फ़ॉर जस्टिस का प्रमुख बताया और धमकाते हुए कहा कि, हिमाचल भी खालिस्तान बनेगा। CM और तुम्हें मारने के साथ ही हिमाचल को खालिस्तान बनाने का आगाज होगा। इस धमकी के पीछे कथित रूप से एसजेएफ का आतंकवादी सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू बताया जा रहा है। पहले भी कई बार रिकार्डेड कॉल से धमकी मिली गुरपतवंत सिंह पन्नू पहले भी मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, विधायक और पत्रकारों को रिकार्डेड कॉल के जरिए कई बार धमकी दे चुका है। वह काफी समय से भारत विरोधी वातावरण बनाने की कोशिश करता रहा है। गगरेट पुलिस ने कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों को सुरक्षित रखते हुए, साइबर क्राइम सेल और खुफिया एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी है। एसजेएफ देश के विभिन्न हिस्सों में खालिस्तान की मांग कर देश की अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देता रहा है।

Spread the love