कुल्लू में सिराज क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए दलाश के सिरिगढ़ स्पोर्ट्स क्लब ने अनूठी पहल की है। क्लब ने 192 लोगों से एक लाख 35 हजार रुपए की राशि जुटाई है। यह राशि जंजैहली और थुनाग क्षेत्र के 28 प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में बराबर वितरित कर दी गई है। सिरिगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दुष्यंत परमार ने बताया कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी दानदाताओं के नाम और राशि की सूची सार्वजनिक की गई है। जंजैहली क्षेत्र में कार्यरत एक व्यक्ति ने उन 28 परिवारों की जानकारी क्लब को दी, जिनका सब कुछ बाढ़ में बह गया था। मदद के लिए दो गूगल पे नंबर जारी क्लब ने और अधिक मदद के लिए दो गूगल पे नंबर जारी किए हैं – 9418464055 और 8894150013। राशि जमा करने के बाद स्क्रीनशॉट क्लब ग्रुप में भेजने की अपील की गई है। इससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिरिगढ़ स्पोर्ट्स क्लब की यह पहल सिराज क्षेत्र में मानवता और भाईचारे का उदाहरण बन गई है। क्लब ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी क्षमता के अनुसार इस राहत कार्य में योगदान करें।