हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल में गुरुवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कोहला जंगल की बीट में 2 हेक्टेयर वन भूमि पर 400 औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। कांग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया ने वीरवार को शीशम का पौधा लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम ‘एक पौधा मां के नाम’ के तहत शुरू किया गया। इसमें हरड़, बहेड़ा, आंवला और शीशम के पौधे लगाए गए। पहले दिन स्कूली बच्चों और वन विभाग की टीम ने मिलकर करीब 100 पौधे लगाए। वन विभाग के बीओ विनोद राणा ने बताया कि बरसात के मौसम में बाकी पौधे लगाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए चारों तरफ बाड़बंदी पौधों की सुरक्षा के लिए चारों तरफ बाड़बंदी की गई है। वन विभाग की एक टीम इन पौधों की देखभाल करेगी। पौधों को नुकसान पहुंचाने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इन औषधीय पौधों से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में मदद मिलेगी और लोगों को स्वच्छ हवा मिलेगी। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती, पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा, वन निगम के निदेशक कृष्णा चौधरी, स्कूली बच्चे और वन विभाग की टीम मौजूद रही।

Spread the love