हिमाचल प्रदेश के चंबा में आज एक बुजुर्ग ने नदी में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने उन्हें कूदते देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सुबह करीब 9 बजे फायर ब्रिगेड को टेलीफोन पर सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस और ग्रामीणों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मामले के अनुसार, करिया गांव के 85 वर्षीय भगत राम ने करिया-भड़िया पुल से रावी नदी में छलांग लगा दी। दो घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद भी भगत राम का कोई सुराग नहीं मिला है। नदी का जलस्तर ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू टीम को तलाश में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने बताया कि वे कियानी तक सर्च अभियान जारी रखेंगे। टीम हर संभव प्रयास कर लापता बुजुर्ग की तलाश कर रही है।

Spread the love