सोलन के अर्की में एक महिला ने कैंसर का इलाज बताकर शिक्षक से धोखाधड़ी की। पुलिस थाना बागा में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी ने टीचर से 5.96 लाख रुपए ठग लिए। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता रविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी शकुंतला देवी ने उन्हें फोन कर कैंसर के इलाज के लिए मदद मांगी। रविन्द्र ने अपनी पत्नी के खाते से गूगल-पे के जरिए पहले 1 लाख 21 हजार 500 रुपए और फिर 4 लाख 75 हजार रुपए भेजे। दोनों की जान-पहचान पुरानी है। धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग
शकुंतला पहले कंधर में किराए के मकान में रहती थी और यूटीसीएल कंपनी के स्कूल में नौकरी करती थी। अब वह रविन्द्र से 5 लाख रुपए और मांग रही है। साथ ही धमकी दे रही है कि पैसे नहीं देने पर उनके खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करवा देगी। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने धारा 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोलन में महिला ने टीचर से ठगे 5.96 लाख:कैंसर के इलाज का बनाया बहाना, 5 लाख और मांगे; रेप केस की धमकी
