कुल्लु:- अनुरंजनी गौत्तम,
अस्थाई शिविर के चौथे दिन नशा निवारण को लेकर एनएसएस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला सुल्तानपुर की स्वयंसेवीयों द्वारा एक रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से लोगों को नशा निवारण का संदेश दिया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में एनएसएस स्वयं सेवियों द्वारा सात दिवसीय अस्थाई शिविर का आयोजन किया गया है। इस बीच अनेको कार्यक्रम चलाये गए। जितने सफाई अभियान और कई अन्य जागरूकता अभियान शामिल है। आज की रैली के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। इस रैली में सभी 50 स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया। इस रैली को पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रेम ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रोग्राम अधिकारी सुमित्रा और प्रवक्ता हिंदी सरिता ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस रैली के दौरान छात्राएं पाठशाला से होती हुई ।सुल्तानपुर क्षेत्र की सभी बस्तियों से होते हुए सरवरी से निकलते हुए वापस पाठशाला तक रैली निकली गयी।