बिलासपुर:-विनोद चड्ढा कुठेड़ा,
हिमाचल में प्रदेश सरकार जहां सरकार के चार साल पूरे होने के जश्न में डूबी है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भाजपा के किले तोड़ने में कामयाबी हासिल करने में जुटी है । ऐसा ही एक मामला जिला बिलासपुर के घुमारवीं उप मंडल की छत्त पंचायत का है । यहां पूर्व कांग्रेस विधायक व सीपीएस राजेश धर्माणी ने भाजपा का मजबूत किला तबाह कर दिया है । हिम्मर व छत्त क्षेत्र में कई वर्षों से भाजपा की मजबूत पकड़ की नब्ज लंबे समय से कांग्रेस खोजने में लगी थी और अब इसमें कामयाबी भी हासिल कर चुकी है । कांग्रेस ने अब छत्त पंचायत में अपनी टीम ही नहीं जोड़ी बल्कि यहां कुछ भाजपा नेताओं को कांग्रेस में भी शामिल कर जीत का बिगुल बजा दिया है । यहां कांग्रेस पार्टी ने छत्त कांग्रेस कमेटी का गठन कर पक्का किला भाजपा के गढ़ में गाड़ दिया है । भाजपा को इस किले पर कमजोर पकड़ छोडने की कितनी भरपाई करनी होगी, इस बात का पता तो अब आगाामी विधानसभा चुनावों में चलेगा, लेकिन प्रदेश में हुए उपचुनावों की जीत से अब कांग्रेस का जोश सातवें आसमान पर है । कांग्रेस का जोश अगर ऐसे ही बरकरार रहा तो भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं ।