मंडी में विश्वकर्मा दिवस मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वकर्मा सभा द्वारा मंदिर परिसर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने आहुति डाली। इस दौरान झंडा रस्म भी निभाई गई। मुख्य अतिथि सदर के विधायक अनिल शर्मा ने विश्वकर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंत में विश्वकर्मा सभा द्वारा एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मांड के पहले इंजीनियर सभा के प्रधान ज्ञानचंद शर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा को संसार का पहला इंजीनियर कहा जाता है, जिन्होंने संसार की रचना की है। इस दिवस का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि समाज का प्रत्येक वर्ग एक साथ मिलकर इसे मनाता है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान बाहर से आई भजन मंडलियों ने भगवान विश्वकर्मा का गुणगान किया। 60 साल से हो रहा आयोजन उन्होंने कहा कि 60 वर्षों से सभा द्वारा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में यह दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पिछले 32 वर्षों से इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। विश्वकर्मा सभा द्वारा मुख्य अतिथि का फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।

Spread the love