कांगड़ा जिले के धर्मशाला उपमंडल के मैक्लोडगंज स्थित टैगल मोड़ में गुरुवार 9 अक्टूबर को एक किराए के कमरे से दुर्गंध आने पर दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के भीतर एक युवक का शव मृत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान कैंट निवासी 35 साल के अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित मैक्लोडगंज की एक ट्रैवल एजेंसी में कार्यरत था और पिछले कुछ समय से यहां अकेले किराए के मकान में रह रहा था। अविवाहित था मृतक मृतक अमित कुमार अविवाहित था। उसके आसपास के लोगों और दोस्तों ने बताया कि वह पिछले पांच-छह दिनों से दिखाई नहीं दिया था और न ही किसी का फोन उठा रहा था। लगातार संपर्क न होने और संदेह बढ़ने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मैक्लोडगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।