हिमाचल प्रदेश के नाहन विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा स्थित सरस्वती नदी के उद्गम स्थल आदि बद्री को जोड़ने वाली सड़क परियोजना का यमुनानगर में विरोध शुरू हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने इस मामले में आज (गुरुवार को) डीसी को एक शिकायत भी सौंपी है। आरोप है कि यह सड़क पवित्र सरस्वती नदी, आदि बद्री नारायण मंदिर और क्षेत्र के पुरातात्विक स्थलों को नुकसान पहुंचाएगी। वहीं हिमाचल के जिस गांव को यह सड़क आदि बद्री से जोड़ेगी वहां के विशेष समुदाय के लोग अक्सर गलत कामों में संलिप्त रहते हैं। ऐसे में इस सड़क को मंदिर परिसर से करीब एक किलोमीटर दूर बनाने की मांग रखी है। ग्रामीणों ने अनुसार, डीसी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 16 करोड़ में बन रही 5 किलोमीटर लंबी सड़क बता दें कि, हिमाचल के नाहन विधानसभा से विधायक अजय सोलंकी द्वारा चार अक्तूबर को ही 16 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत से 5 किलोमीटर लंबी इस सड़क का भूमि पूजन कर निर्माण शुरू करवाया गया है। ऐसे में दोनों राज्यों को जोड़ने वाली इस सड़क के विरोध से यह प्रोजेक्टर लटक सकता है। डीसी को ज्ञापन देने पहुंचे स्थानीय निवासी सुल्तान गुर्जर ने कहा कि यह स्थान केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक व पुरातात्विक महत्व का भी है। आदि बद्री को सरस्वती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है, जहां आदि बद्री नारायण मंदिर, मंत्रा देवी मंदिर और प्राचीन बौद्ध स्तूप व मठ के अवशेष मौजूद हैं। बडे़ स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी सड़क निर्माण से नदी का प्राकृतिक प्रवाह बाधित होगा, मंदिर परिसर प्रभावित होगा और पहाड़ियों के जंगलों को क्षति पहुंचेगी। वहीं हिमाचल के जिस गांव से आदि बद्री में यह सड़क आ रही है। वहां पर सांप्रदायिक लोग गलत काम करते हैं। यह सड़क आदि बद्री के पवित्र परिसर को सीधे छू रही है, जो असहनीय है। सरस्वती नदी का उद्गम और प्राचीन मंदिरों को बचाना हमारा धार्मिक कर्तव्य है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क को मंदिर से कम से कम एक किलोमीटर दूर न बदला गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। बता दें कि, यह सड़क परियोजना हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन से हरियाणा सीमा तक बनेगी, जिससे नाहन से आदि बद्री तीर्थ तक की दूरी लगभग 25 किलोमीटर कम हो जाएगी।वर्तमान में हिमाचल के यात्रियों हरियाणा के रूट से सफर तय करना पड़ता है, लेकिन यह नया मार्ग सीधा हिमाचल के अंदर ही आदि बद्री तक पहुंच प्रदान करेगा। इस मौके पर बजरंग दल से मनोज राठी, विश्व हिंदु परिषद से सुखबीर, धन तिवारी ओर प्रित्यांशु मौजूद रहे।

Spread the love