किन्नौर में जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में एक अभियान शुरू किया है। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने सांगला से ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। मंत्री जगत सिंह नेगी ने स्वयं सबसे पहले हस्ताक्षर कर इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। जनता के खिलाफ काम करने वाली सरकार को जवाब देना होगा- नेगी उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की नींव जनता के विश्वास पर टिकी है, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने इस विश्वास को बार-बार तोड़ा है। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की अनदेखी और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर दबाव जैसे मुद्दों को उठाया। मंत्री ने कहा कि जनता से वोट लेकर जनता के खिलाफ काम करने वाली सरकार को अब जवाब देना होगा। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी किन्नौर के अध्यक्ष उमेश नेगी भी उपस्थित रहे। अभियान में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने हस्ताक्षर कर आंदोलन को समर्थन दिया। अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा अभियान अभियान के आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की विफलताओं के खिलाफ जनता का जनआंदोलन है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता कुलवंत नेगी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आने वाले दिनों में यह अभियान जिले के अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा ताकि अधिकतम लोग इसमें शामिल होकर अपना विरोध दर्ज करा सकें।

Spread the love