हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की बद्दी में अवैध खनन का एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट वाले हाईवा टिप्पर को रोका। रात्रि गश्त के दौरान मानपुरा क्षेत्र में रोके गए इस टिप्पर में अवैध खनन सामग्री लदी हुई पाई गई। पुलिस ने टिप्पर चालक मदन लाल, निवासी हाडाखुण्डी, बद्दी की पहचान की। पुलिस ने जब्त टिप्पर को मानपुरा थाने ले जाने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान पुलिस जवान एचएचजी लक्ष्मी चंद (नंबर 11/4-35) को चालक के साथ वाहन में बिठाया गया। आरोप है कि चालक मदन लाल ने पुलिस जवान को धमकाते हुए टिप्पर को तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया। वह टिप्पर को थाने ले जाने के बजाय सीधे अपने गांव हाडाखुण्डी की ओर भाग निकला। पुलिस जवान को दी जान से मारने की धमकी भागते समय चालक ने सड़क पर लगे टिप्पर का जैक उठाकर उसमें लदी खनन सामग्री गिराना शुरू कर दिया, ताकि पीछा कर रही पुलिस टीम को रोका जा सके। इस दौरान उसने पुलिस जवान को जान से मारने की धमकी भी दी और उसे रास्ते में उतारकर फरार हो गया। गनीमत रही कि जवान लक्ष्मी चंद को कोई चोट नहीं आई। घटना के बाद पुलिस की टीमें तुरंत सक्रिय हुईं और टिप्पर का पीछा किया। हाडाखुण्डी इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन चालक टिप्पर को गांव की ओर न ले जाकर कहीं और भगा ले गया। टिप्पर पर नंबर प्लेट न होने के कारण वाहन का पता लगाना पुलिस के लिए और भी मुश्किल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।