बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि झंडुता तहसील के भल्लू पुल के पास हुई बस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। एडीसी बिलासपुर की अध्यक्षता वाली समिति में स्थानीय एसडीएम, डीएसपी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता और आरटीओ को नामित किया गया है। समिति को 10 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल राहत दी है। इसके अतिरिक्त, संबंधित अधिकारियों को 4 लाख रुपये की राहत राशि के मामलों को एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत कर जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Spread the love