मंडी जिले के नेरचौक वृत्त में राज्यकर एवं आबकारी अधिकारी कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सदर मंडी पुलिस थाना क्षेत्र के रानीबाई में एक बंद दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने आबकारी अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छापामारी के दौरान, दुकान से हिमाचल में बिकने वाली देशी शराब वीआरवी संतरा की 24 बोतलें, चंडीगढ़ में बिकने वाली अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल की 24 बोतलें और रॉयल स्टैग की 300 बोतलें बरामद हुईं। इसके अतिरिक्त, पंजाब में बिकने वाली अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेंज की 84 बोतलें, टूबर्ग बीयर की 192 बोतलें, टूबर्ग बीयर के 24 कैन और बडवाइजर बीयर के 48 कैन भी अवैध रूप से पाए गए। मामले की जांच जारी राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त मंडी को रानीबाई स्थित मैसेर्स जेपी इंटरप्राइजेज और राजपूत ढाबा के पास एक बंद दुकान से अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी। इस पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक विजय सिंह निवासी रानीबाई को मौके पर बुलाया। जांच में विजय सिंह ने बताया कि उसने यह दुकान अमनदीप निवासी गुटकर को किराए पर दी है। इसके बाद अमनदीप की किराए की दुकान का ताला तोड़कर तलाशी ली गई, जिसमें यह अवैध शराब का जखीरा मिला। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Spread the love