हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-5 तीन स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। निगुलसरी और नाथपा में शनिवार से सड़क बंद है। अब तरंडा ढांक के पास भी भूस्खलन हो गया है। बारिश के कारण बचाव दल को मार्ग बहाली में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएच प्राधिकरण ने सभी प्रभावित स्थानों पर मशीनें लगा दी हैं। नाथपा में वैकल्पिक मार्ग खोल दिया गया है। निगुलसरी में किसानों और बागवानों की मदद के लिए दो रोपवे लगाए गए हैं। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए गए जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए निचार उपमंडल के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का निर्देश दिया है। आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। डीसी अमित कुमार शर्मा ने यह आदेश जारी किया है। प्रशासन और एनएच प्राधिकरण मार्ग को जल्द बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। किसान और बागवान रोपवे के जरिए अपनी उपज और जरूरी सामान एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा पा रहे हैं।

Spread the love