सोलन में नालागढ़-शिमला वाया रामशहर मार्ग पर सिलडूपुल के समीप सड़क का एक हिस्सा नदी में समा गया है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है। इस मार्ग के बंद होने से रामशहर, दिग्गल, कुनिहार और शिमला का यातायात प्रभावित हुआ है। अब शिमला जाने वाले वाहनों को सोलन होकर लंबा रूट लेना पड़ रहा है। नालागढ़ से शिमला तक मार्ग तीन अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद है। रास्ता बंद होने से सड़क पर दोनों तरफ भारी जाम लग गया है। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर जेसीबी मशीन भेज दी है। पिछले साल भी हुआ था क्षतिग्रस्त स्थानीय प्रशासन यातायात को जल्द से जल्द बहाल करने का दावा कर रहा है। यात्रियों को इस रास्ते पर यात्रा करने से पहले स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग पिछले वर्ष 2023 में भी क्षतिग्रस्त हुआ था। अब फिर से इसी मार्ग पर भूस्खलन होने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Spread the love