हिमाचल में आज मौसम साफ रहेगा। प्रदेश के किसी भी जिला में बारिश को लेकर आज कोई अलर्ट नहीं है। मगर अगले कल वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा एक्टिव हो रहा है। इसे देखते हुए कल के लिए मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, परसों यानी 27 जुलाई को किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। 28 जुलाई को भी 6 जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में बारिश की संभावना है। मानसून सीजन में 12% ज्यादा बारिश इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 12 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। 20 जून से 24 जुलाई के बीच 293.9 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है, लेकिन इस बार 328.2 मिलीमीटर बादल बरस चुके है। शिमला में सामान्य से 77 प्रतिशत ज्यादा और मंडी में 76 प्रतिशत अधिक बादल बरसे हैं। हमीरपुर में 46 प्रतिशत, बिलासपुर में 34%, कांगड़ा में 3%, कुल्लू में 37%, सिरमौर 34%, सोलन 24% और ऊना में सामान्य से 28% अधिक वर्षा हुई है। वहीं लाहौल स्पीति में सामान्य से 67% कम, किन्नौर में 13% और चंबा में नॉर्मल से 32% कम बादल बरसे हैं। मानसून सीजन में 147 की मौत प्रदेश में मानसून की भारी बारिश से 1387 करोड़ रुपए की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। मानसून के दौरान 147 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 27 की जान लैंडस्लाइड, बादल फटने और बाढ़ में बहने से गई है, जबकि 68 लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हुई है।