शिमला में आज एक बंदर युवती पर हमला कर दिया। इसके बाद बंदर ने युवती से पर्स छीन लिया। घटना रिज पर वीरवार शाम करीब 6 बजे की है। जब युवती रिज से होकर गुजर रही थी इस दौरान शिमला के रिज पर स्थित टाउन हॉल के समीप बंदर ने युवती पर हमला किया और बंदर पर्स छीनकर तुरंत टाउन हॉल की छत पर चढ़ गया। युवती ने बताया कि उसके पर्स में लगभग 3500 रुपए थे। बंदर के हमले से युवती डर गई और डर के मारे चीख निकलो। जिसके बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए। लोग बंदर को डराने लगे लेकिन बंदर डरा नहीं। फिर वहां साथ में स्थित फायर ब्रिगेड से एक टीम और सीढ़ी मंगवाई। इसके बाद एक युवक ने सीढ़ी के जरिए छत पर चढ़कर पैसे निकाल। प्रशासन बोला- बंदरों से सामान सुरक्षित रखें
लोगो के डराने पर बंदर से 2000 रुपए वहीं छूट गए, लेकिन बाकी के पैसे लेकर वह भाग गया। शिमला में यह पहली घटना नहीं है जब बंदरों ने पर्यटकों या स्थानीय लोगों से सामान छीना हो। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यहां बंदर आइसक्रीम, अन्य खाने का सामान व मोबाइल और अन्य चीजों को निशाना बनाकर छीनते है। पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। स्थानीय प्रशासन से पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है। पर्यटकों को भी सलाह दी जाती है कि वे बंदरों के आसपास सावधानी बरतें और अपना सामान सुरक्षित रखें।

Spread the love