हिमाचल प्रदेश में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ा है। संस्थान के पैराग्लाइडिंग ट्रेनर जिमनार ने हिमाचल में पहली बार 6080 मीटर (19947.51 फीट) ऊंची माउंट ईस्ट शिंकुन चोटी से सोलो (अकेले) पैराग्लाइडिंग की उड़ान भरी। यह उपलब्धि संस्थान के 217वें एडवांस पर्वतारोहण प्रशिक्षण के दौरान हासिल की गई। ट्रेनिंग में देशभर से आए 58 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान 6080 मीटर ऊंची माउंट ईस्ट शिंकुन चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। पर्वतारोहण संस्थान मनाली के लाहौल स्पीति स्थित जिस्पा प्रशिक्षण केंद्र में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें पर्वतारोहण और पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया गया। 30 जून से 20 जुलाई तक चले इस प्रशिक्षण में 52 प्रशिक्षुओं ने लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रे के पास स्थित माउंट ईस्ट शिंकुन चोटी पर चढ़ाई की जिनमें 7 महिला प्रशिक्षु भी शामिल रहीं। इस अभियान में संस्थान के 13 ट्रेनर भी शामिल रहे। संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि प्रशिक्षक जिमनार ने चोटी से 15 मिनट की उड़ान भरी। उन्होंने 4200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप में सफल लैंडिंग करते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया। सभी प्रशिक्षुओं को दिए गए सर्टिफिकेट अटल बिहारी बाजपेई पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान मनाली में बुधवार को आयोजित 217 वें पर्वतारोहण प्रशिक्षण के समापन समारोह में सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान रिकॉर्ड बनाने वाले प्रशिक्षक जिमनार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।