हिमाचल प्रदेश के शिमला में पिकअप से 792 बोतल शराब बरामद की है। आरोपी ड्राइवर की पहचान गुड्डू सिंह (32) के रूप में हुई है। आरोपी युवक सेब की आड़ में शराब तस्करी कर रहा था । पुलिस ने शराब की तस्करी करने से पहले ही उसका भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने रोहड़ू में यह कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, 23 जुलाई को मखीनाला के पास हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार और उनकी टीम ने एक पिकअप (नंबर HP63C 7269) को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस ने बताया कि गाड़ी पर पीले रंग का तिरपाल लगा हुआ था और पीछे कुछ सेब की पेटियां भरी हुई थी। किरायेदार में शिमला में रहता आरोपी
पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो जांच के दौरान वाहन से देसी शराब संतरा नंबर 1 की 60 पेटियां (720 बोतलें), ऑल सीजन ब्रांड की 3 पेटियां (36 बोतलें) और किंगफिशर बीयर की 3 पेटियां (36 बोतलें) बरामद हुईं। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने गाड़ी में सेब की पेटियों के पीछे शराब की पेटियां छुपा कर ले रहा था। आरोपी ड्राइवर पहचान गुड्डू सिंह शिमला के चुंद करोली गांव का रहने वाले के रूप में हुई है। फिलहाल रोहड़ू में मथु राम पेट्रोल पंप के पास सुनील शर्मा की बिल्डिंग में किरायेदार है। उसके पास बरामद शराब का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Spread the love