हिमाचल प्रदेश स्थित माता नैना देवी दरबार में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की जा रही है। फतेहाबाद के जाखल में गुरुवार को कमेटी संस्थापक भूषण सिंगला ने लंगर सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि श्री नैना देवी लंगर कमेटी जाखल की ओर से कोला वाला टोबा पर 25वां विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। यह लंगर 25 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा। जाखल कमेटी की धर्मशाला में श्रद्धालुओं के लिए रहने की भी व्यवस्था की गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद कमेटी प्रधान सुरेश सिंगला, उपप्रधान बॉबी गर्ग, कोषाध्यक्ष धर्मपाल गोयल और सचिव सुरेन्द्र गर्ग ने बताया कि धर्मशाला का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। धर्मशाला में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कमरों की व्यवस्था की गई है। हर वर्ष की तरह इस बार भी कोला वाला टोबा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

Spread the love