इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला का पूर्व बीजेपी विधायक के साथ फोटो वायरल हुआ है। वे आपस में हाथ मिलाते भी नजर आए। दावा किया जा रहा है कि यह फोटो अभय चौटाला के हिमाचल दौरे का है। इसको लेकर पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कुछ फोटोज अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की हैं। पोस्ट में लिखा है कि अभय चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव हैं। अभय चौटाला हरियाणा ऐलनाबाद से लगातार 4 बार विधायक चुने गए थे। वे पूर्व उप-प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल के पौत्र व पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ओम प्रकाश चौटाला के पुत्र हैं, जो लाहुल घूमने आए थे। इनसे आज जिस्पा में मुलाकात के दौरान गपशप की और इन्हें लाहुली परम्परा से सम्मानित किया। इस बारे में इनेलो प्रवक्ता राकेश सिहाग ने बताया कि वह हिमाचल गए हुए हैं। एक दिन पहले ही रवाना हुए थे। आगे के प्रोग्राम की जानकारी नहीं है। खट्‌टर की वजह से जीती रानियां सीट – कांडा वहीं, पूर्व मंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने भी अभय चौटाला पर आरोप लगाते हुए सियासी कटाक्ष किया । उन्होंने कहा कि अभय चौटाला को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर की मेहरबानी से ही रानियां सीट जीतकर दिलवाई है। वर्ना एक भी सीट नहीं आती।

Spread the love