हिमाचल प्रदेश में जून महीने में दूसरी रिकॉर्ड बारिश के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) आज थोड़ा कमजोर पड़ेगा। इससे अगले चार-पांच दिन तक कुछेक क्षेत्रों में ही हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार जून महीने में सामान्य से 34 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इससे पहले साल 2103 में रिकॉर्ड 241 मिलीमीटर बारिश हुई थी। जून में महीने में सामान्य बारिश 101.1 मिलीमीटर होती है। मगर इस बार 135 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। हमीरपुर जिला में सामान्य से 86 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। मंडी में 79 प्रतिशत, सिरमौर में 73%, शिमला व सोलन में 64%, ऊना में 61%, चंबा में 47%, किन्नौर में 40% और ऊना में सामान्य से 52% ज्यादा बादल बरसे हैं। किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला में सामान्य से कम बारिश हुई है। किन्नौर में 25% और लाहौल स्पीति में सामान्य से 53% कम बारिश हुई है। आज मंडी, शिमला और सोलन में यलो अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, WD अगले चार-पांच दिन तक थोड़ा कमजोर जरूर पड़ेगा। मगर बारिश से पूरी मौसम पूरी तरह राहत के आसार नहीं है। आज मंडी, शिमला और सोलन जिला में बारिश को लेकर यलो अलर्ट दिया गया है। अगले कल किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी है। 3 जुलाई को 6 जिलों में चेतावनी 3 जुलाई को ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। 4 जुलाई को ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन जिला में बारिश का पूर्वानुमान है। 259 सड़कें और 614 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद वहीं बीते 48 घंटे के दौरान हुई बारिश के बाद प्रदेश में 259 सड़कें वाहनों के लिए बंद पड़ी है। 614 बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 130 पानी की स्कीमें भारी बारिश के कारण प्रभावित हुई है। 76 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति नष्ट अब तक बरसात से सरकारी व गैर सरकारी संपत्ति को 76 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। प्रदेश में 9 मकान पूरी तरह और 22 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। 8 दुकानों, 26 गोशालाएं भी भारी बारिश से नष्ट हुई। कांगड़ा का पारा सामान्य से 11.6 डिग्री नीचे गिरा प्रदेश में बीते दो दिनों के दौरान भारी बारिश से तापमान में बड़ी गिरावट आई है। कांगड़ा का तापमान सामान्य से 11.6 डिग्री कम होने के बाद 24.5 डिग्री रह गया है। मंडी का तापमान 8.3 डिग्री लुढ़कने के बाद 24.4 डिग्री, चंबा का 8.3 डिग्री कम होने के बाद 28.7 डिग्री सेल्सियस रह गया है। अन्य शहरों के तापमान में भी कमी आई है।

Spread the love