हिमाचल प्रदेश के मनाली के सिमसा में स्थित एक निजी होटल में डीजे बजाने को लेकर उत्तराखंड से आए टूरिस्टों और होटल कर्मियों के बीच झगड़ा हो गया। होटल मालिक की शिकायत के अनुसार, उत्तराखंड से आए पांच टूरिस्ट, जिनमें तीन महिलाएं, एक पुरुष और एक 12 वर्षीय बच्ची शामिल थी, उनके होटल में ठहरे थे। मनाली घूमने गए टूरिस्ट रात 10 बजे के बाद होटल लौटे और डीजे बजाने की जिद की। होटल स्टाफ ने उन्हें बताया कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाना प्रतिबंधित है। दंपती के साथ की मारपीट नशे में धुत टूरिस्टों ने इस बात पर होटल कर्मचारियों से हाथापाई शुरू कर दी। शोर सुनकर जब होटल मालिक ऊपरी मंजिल से नीचे आए, तो टूरिस्टों ने उनसे और उनकी पत्नी से भी मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गए। थाना प्रभारी मनाली मुनीश राज शर्मा ने बताया कि होटल मालिक, जो मूल रूप से दिल्ली के हैं और पिछले 20 वर्षों से मनाली में होटल चला रहे हैं, की शिकायत पर जांच की जा रही है। जब टूरिस्टों को थाने बुलाया गया, तो उन्होंने चिकित्सा परीक्षण से मना कर दिया और मनाली छोड़कर चले गए। पुलिस ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आरोपी पर्यटकों को फिर से बुलाया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love