गुरुग्राम में एक नशा तस्कर को पकड़ा गया है, जिसके पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गुरुग्राम की अपराध शाखा ने सैक्टर-33 के नजदीक नाहरपुर रूपा इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी जॉनी हंस नाहरपुर रुपा का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चरस हिमाचल प्रदेश से 7 लाख रुपए में खरीदी थी। वह इसे गुरुग्राम में ज्यादा कीमत पर बेचने की योजना बना रहा था। जॉनी हंस का आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर है। उसके खिलाफ गुरुग्राम में पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, जानलेवा हमला और शस्त्र अधिनियम के मामले शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। मामले की जांच चल रही है।

Spread the love