किन्नौर के डीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने रिकांगपिओ में भारतीय सीमा पर्यटन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीमावर्ती टूरिस्ट वाली जगह पर दोपहर 2 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति होगी। टूरिस्टों को आधार कार्ड या पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा। सैन्य सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी सैन्य उपकरण की फोटोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। डीसी ने शिपकिला और रानी-कंडा के खाना दूमती तक पर्यटकों की सुविधा के लिए कई निर्देश दिए हैं। इनमें सड़कों की मरम्मत, संवेदनशील स्थानों की निगरानी, साइन बोर्ड की स्थापना, संचार व्यवस्था और बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश शामिल हैं। बैठक में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, आर्मी और आईटीबीपी के अधिकारियों से सहयोग की अपील की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, कार्यकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह नारायण सिंह चौहान, एसडीएम कल्पा अमित कल्थाईक और विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता टाशी छोडुप नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love