हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक नवयुवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवी की दो सप्ताह पहले ही सगाई हुई थी और परिवार अब शादी की तैयारियों में लगा था। युवती के सुसाइड कर लिए जाने से परिवार में मातम पसरा है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक है। पुलिस घटना की छानबीन में लगी है। जानकारी अनुसार, धनियारा ग्राम पंचायत के सरवाल गांव निवासी दिलीप सिंह आईटीबीपी में सर्विस करता है। उसकी 20 वर्षीय बेटी सुमन ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों के अनुसार सुमन की महज 14 दिन पहले ही सगाई हुई थी। इसके लिए उसके पिता भी विशेष तौर पर छुट्टी लेकर घर आए थे। घटना से एक दिन पूर्व परिवार ने खेतों में धान की रोपाई का काम किया था। परिवार के किसी भी सदस्य को इसका आभास नहीं था कि सुमन सुसाइड जैसा कदम उठा सकती है। सदर थाना प्रभारी देश राज ने बताया कि रविवार को सुमन की तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल जोनल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सुमन काे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि वे स्वयं मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। युवती के सुसाइड कर लेने से परिवार की खुशियों पर तो ग्रहण लगा ही है, साथ में वे इसको लेकर भी सदमे में हैं कि आखिर सुमन ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कुछ दिन पहले तक जो परिवार बेटी की सगाई की खुशियां मना रहा था, आज वह मातम में डूबा हुआ है। पूरे इलाके में इस घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है।