देवभूमि हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट अश्लीलता फैलाने और हुड़दंग मचाने से बाज नहीं आ रहे। हरियाणा के युवक-युवती गाड़ी के सन-रूफ से बाहर निकलकर अश्लील हरकतें (‘किसिंग’) करते हैं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दिल्ली नंबर की गाड़ी में 1 युवक खिड़की से बाहर लटककर और 2 अन्य सन-रूफ से बाहर निकलकर शराब के जाम छलका रहे हैं। हरियाणा नंबर की तीसरी गाड़ी में 3 युवक सन-रूफ से बाहर निकल कर सेल्फी ले रहे हैं। पुलिस इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। हरियाणा और दिल्ली के टूरिस्ट की हरकतों के बारे में विस्तार से पढ़े.. सन-रूफ का इस्तेमाल बाहर लटकने को नहीं गाड़ियों में सन-रूफ प्राकृतिक रोशनी और ताजा हवा के लिए बनाए जाते है। मगर हिमाचल आने वाले टूरिस्ट इनका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। सर्दियों में टूरिस्ट बर्फ के पहाड़ों में सेल्फी लेने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं और गर्मियों में शराब पानी और किसिंग जैसी अश्लीलता परोसने के लिए इनका प्रयोग किया जा रहा है। जोखिमभरा हो सकता है ऐसा करना हिमाचल में हर वक्त पहाड़ों से पत्थर गिरने और लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है। खासकर बरसात में ज्यादा लैंडस्लाइड की घटनाएं होती है। इसी तरह खिड़कियों से बाहर लटकने से व्यक्ति या तो पहाड़ी से टकरा सकता है या फिर दूसरी साइड से क्रॉस होने वाले वाहनों से चोट लग सकती है। कई बार गाड़ी का डोर भी खुल सकता है जो जानी नुकसान का कारण बन सकता है। हिमाचल में पहले भी कई बार हुड़दंग कर चुके टूरिस्ट हिमाचल में टूरिस्ट के हुड़दंग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कभी टूरिस्ट बाइक पर आकर स्टंट करते है। कई बार लोकल लोगों के साथ मारपीट करते हैं। बीते दिनों धर्मपुर में चंडीगढ़-पंजाब और हरियाणा के कुछ बाइकर्स आए। उनमें से एक बाइकर्स पहले सड़क किनारे डिवाइडर से टकराता है और बाद में सड़क किनारे पार्क गाड़ी को जोरदार टक्कर मारकर व गाड़ी को नुकसान करके फरार हो जाता है। बीते दिनों कुल्लू के साडा बैरियर पर कर्मचारियों के साथ हरियाणा के कुछ पर्यटकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया।

Spread the love