(दीपिका- न्यूज़ प्लस- कुल्लू) प्रदेश सरकार ने 14 अक्तूबर से हिमाचल पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवाओं के परिचालन का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में 25 रूटों पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरंभ की जाएंगी। इनमें चंडीगढ़, पठानकोट, बद्दी, होशियारपुर, लुधियाना, अंबाला, हरिद्धार इत्यादि रूट प्रमुख हैं। अंतरराज्यीय रूटों पर फिलहाल सिर्फ नॉन एसी बसें ही चलाई जाएंगी। इन अंतरराज्यीय बस रूटों में रात्रि बस सेवाएं भी सम्मिलित की गई हैं। पिछले कुछ समय से आम लोग भी अंतरराज्यीय बस सेवाएं आरंभ करने की मांग कर रहे थे। वहीं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि नवरात्र और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने अंतरराज्यीय रूटों पर बस चलाने का निर्णय लिया है। अंतरराज्यीय रूटों पर बसों के परिचालन के लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी को कायम रखना होगा, सभी यात्रियों का मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा,चलने से पहले बसों को सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के लिए भी बस सेवाएं जल्द ही शुरू कर दी जाएंगी। वहीं जिला कुल्लू डिपो की बात करें तो बस अड्डा प्रभारी टेकचंद ने कहा कि कुल्लू डिपो की आज से 2 बसें चंडीगढ़ के लिए चलाई जाएंगी, जिसकी समय सारणी इस प्रकार से है पहली बस दोपहर 4 बजे से मनाली से चंडीगढ़ के लिए चलेगी, वहीं दूसरी बस शाम 5 बजे से मनाली से चंडीगढ़ के लिए चलेगी और कल से ओर ज्यादा बसें चलने की बात कही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + eight =