(न्यूज़ प्लस दीपिका कुल्लू)-अटल टनल रोहतांग में आज से 24 में से दस घंटे तक यातायात संचालन बंद रहेगा। दस घंटे पर्यटक सहित लाहुल-स्पीति जिला के लोग टनल से होकर आवाजाही नहीं कर सकेंगे। इलेक्ट्रिसिटी कनेक्टिविटी बनाने को लेकर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। बीआरओ ने यह फैसला लिया और सूचनाएं भी दे दी है । गौरतलब है कि अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण को हुए दस दिन बीत गए हैं। इन दस दिन के भीतर काफी संख्या में पर्यटक टनल से होकर लाहुल-स्पीति की ओर घूमने-फिरने के लिए गए। ऐसे में टनल के भीतर लगातार वाहनों की आवाजाही चलती रही है। हालांकि कुछ समय तक यातायात बंद भी किया जाता था, लेकिन इलेक्ट्रिसिटी कनेक्टिविटी में भी थोड़ी दिक्कत आ सकती थी। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अत्यधुनिक अटल टनल रोहतांग से यातायात के संचालन के लिए सीमा सड़क संगठन द्वारा अतिरिक्त दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं। लाहुल-स्पीति जिला के लिए 33 केवी इलेक्ट्रिसिटी कनेक्टिविटी बनाने के लिए अटल टनल 14 अक्तूबर से आगामी निर्देशों तक प्रतिदिन वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके लिए बाकायदा समयसारिणी तैयार कर दी गई है। एसपी ने बताया कि रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक, दोपहर २ बजे से 3 बजे तक यातायात संचालन बंद रहेगा। साथ ही सभी से अपील भी की है कि सीमा सड़क संगठन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।