कुल्लूः दीपिका मल्होत्राः जिला सीटू कमेटी कुल्लू द्वारा हाथरस पीडिता को न्याय दिलाने के लिए उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाल कर धरना प्रदर्शन किया। सीटू के महासचिव प्रेम गौतम ने योगी सरकार की निन्दा करते हुए कहा कि यू0पी में महिलाओं के उपर उत्पीड़न व बलात्कार जैसी घटनाएं एक आम बात सी हो गई है जो योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है इससे यूपी सरकार का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हुआ है वहीं सीटू के जिलाध्यक्ष चंद ने इस दुष्कर्म व हत्याकांड की सुप्रीमकोर्ट के जज से न्यायिक जांच की मांग की और वहां के डी0एम, डी0जी0पी को बर्खास्त करने की मांग रखी।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए सीटू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूप सिंह भण्ड़ारी ने भारत सरकार से मांग की हाथरस कांड के दोषियों को कडी से कडी सजा दी जाए और योगी सरकार को बर्खास्त किया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि सीटू आने वाले समय में अन्य संगठनों के साथ मिलकर दलितों, महिलाओं व अल्पसंख्यकों के उपर हो रहे हमले व अत्याचार के खिलाफ अपने इस आंदोलन को ओर तेज करेगा। इस प्रदर्शन मे किसान सभा के राज्य सचिव होतम सिंह सौंखला, चमन लाल, राम चन्द, गोविन्द भण्डारी, सुनील आदि सीटू सदस्य उपस्थित रहें।