हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पंडोह में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर ब्यास नदी के किनारे जा गिरी। कार में सवार 5 लोगों में से 4 की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य क्षेत्र में एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे ब्यास नदी के किनारे में जा गिरी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्यवाही जारी है। सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मामले की जांच जारी है।

Spread the love