हिमाचल सरकार ने आज चार HAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर दिए है। साल 2013 बैच के HAS अधिकारी एवं AC टू DC शिमला पद के लिए अंडर ट्रांसफर चल रहे सिद्धार्थ आचार्य को रजिस्ट्रार नौणी यूनिवर्सिटी लगाया है। जॉइंट सेक्रेटरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जीवन सिंह को एडिशनल डायरेक्टर डॉयरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन लगाया है। SDM कुमारसैन पद को अंडर ट्रांसफर चल रहे शशांक गुप्ता को SDM ठियोग और SDM ठियोग मुकेश शर्मा को SDM कुमारसैन लगाया गया है। दो दिन पहले भी राजय सरकार ने 24 HAS अधिकारी बदले थे। आज दो के पुराने आदेशों की मोडिफिकेशन और दो की ट्रांसफर की गई है।

Spread the love