(खेम राज गौत्तम – न्यूज़ प्लस डेस्क) भारी सावधानी के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं आपको बता दे कि रोहतांग टनल के उद्धघाटन समारोह के बाद सीएम आइसोलेट थे साथ अचानक उन्हें अपने आप मे कोरोना के लक्षण दिखे और उन्होंने अपना टेस्ट करब्या जिसमे वो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए । यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण वह बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारंटाइन हैं। गत दो दिन से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट ( Isolate) हूं। कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैं बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारंटीन था,गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया,जिसकी रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं। बता दें कि कुल्लू जिला के बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव( Corona positive) निकले थे। सीएम जयराम ठाकुर उनके संपर्क में आए थे। पीएम नरेंद्र मोदी( PM Narendra Modi)  के दौरे के बाद सीएम जयराम ठाकुर होम आइसोलेट हो गए थे। उधर, हिमाचल में आज कोरोना के छह मामले आए हैं। इसमें चंबा में तीन, शिमला में दो और किन्नौर में एक मामला आया है। वहीं, अब तक 122 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इसमंे शिमला में 33, ऊना व चंबा में 23-23, बिलासपुर में 18, सिरमौर में 15, मंडी में 6, कांगड़ा व किन्नौर में दो-दो कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अभी तक कोई कोरोना मृत्यु रिकॉर्ड नहीं की गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 17414 हो गया है। अभी 2571 एक्टिव केस हैं। अब तक 14577 ठीक हुए हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 245 है।।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 9 =