रोशन शर्मा-न्यूज प्लसः चंडीगढ़ के जीरकपुर में बीती देर रात 9/10/2020 हिमाचली युवक अनिल को गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना जिरकपुर के वीआईपी रोड़ मे सड़क पर आपसी गाड़ियों के ओवरटेक को लेकर हुए झगड़े में बदमाशों ने अनिल पर 3 गोलियां दाग दी जिससे अनिल को 2 गोली लगी। दोस्तों द्वारा अनिल को नज़दीकी आस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि मृतक की पहचान अनिल ठाकुर 35 वर्ष निवासी गांव दाउ खरड़ तहसील सरकाघाट ज़िला मण्ड़ी के रूप मे हुई है। अनिल जिरकपुर मे लिफट स्पेरपार्ट व फिटिंग का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार अनिल देर रात अपने कुछ दोस्तो के साथ मिलकर अपने ही दोस्त विनय का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली हाईवे पर स्थित सेठां ढ़ाबे पर खाना खाने के बाद अनिल तो अपने घर चला गया लेकिन उसके अन्य दोस्त अपने एक दोस्त को छोड़ने जिरकपुर वीआईपी रोड़ से जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक फाॅच्र्यूनर कार को ओवरटेक किया जिसे हैप्पी बराड़ नामक युवक चला रहा था अपनी गाड़ी को ओवरटेक होता देख हैप्पी ने अनिल के दोस्तों की गाड़ी को ओवरटेक कर घेर लिया और पिस्टल दिखा कर उन्हें गाड़ी से बाहर निकाल कर थप्पड़ मारने लगा वहीं इसी दौरान एक लाल रंग की स्विफट कार आई जिसमें से कुछ युवक बाहर आकर विनय की गाड़ी का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया। इस घटना की सूचना जब अनिल को मिली तो वह मौके पर पहुंचा। हमलावर ने अनिल पर गोलियां दाग दी,दोस्तों द्वारा अनिल को नज़दीकी आस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस की सूचना के अनुसार अनिल के दोस्तों ने बताया की हमलावर ने गोली चलाने से पहले अपना नाम हैप्पी बराड़ निवासी फरीदकोट बता रहा था साथ उस समय उसके साथ एक युवती भी थी। पुुलिस ने मामला दर्ज कर हैप्पी बराड़ व अज्ञात युवकों की छानबीन शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =