ऊना में हरोली के बीटन गांव से 13 मार्च को लापता हुए युवक का शव नंगल के जंगल में मिला है। मृतक की पहचान सुरिंद्र पाल के रूप में हुई है। परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के भाई नरेश कुमार ने बताया कि 13 मार्च को दोपहर 12:30 बजे सुरिंद्र पाल अपने दो साथियों ईशू ठाकुर और अमनदीप के साथ स्कूटी पर गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिवार ने आस-पास और रिश्तेदारों से पूछताछ की। कोई सुराग नहीं मिलने पर 17 मार्च को टाहलीवाल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 19 मार्च को नया नंगल सेक्टर-2 के जंगल में सुरिंद्र का शव सड़ी-गली हालत में मिला। परिजनों का आरोप है कि ईशू ठाकुर और अमनदीप ने सुरिंद्र को जबरदस्ती अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी। दोनों आरोपी दुलैहड़ गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love