हिमाचल प्रदेश में चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ। इस बीच CID के पुलिस अधीक्षक (SP) ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर बवाल मचा दिया है। खासकर इस पोस्ट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल, SP भूपेंद्र नेगी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाला, जिसमें लिखा कि हिमाचल पुलिस में भी एक ऐसा बहुत बड़ा अधिकारी है जिसने बहुत ऑफिसर को परेशान कर रखा है। धाकड़ IPS माने जाने वाले भूपेंद्र नेगी का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के लोग अलग अलग मायने निकाल रहे हैं। आला अधिकारी के खिलाफ ऐसा पोस्ट लिखने का साहस दिखाने के लिए लोग भूपेंद्र नेगी की प्रशंसा भी कर रहे हैं। भूपेंद्र नेगी ने ऐसे वक्त में यह पोस्ट लिखा है जब हिमाचल ने विमल नेगी जैसे ईमानदार चीफ इंजीनियर को खोया है। विमल नेगी के परिजनों की माने तो उच्च अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया है। अब भूपेंद्र नेगी ने सरकार की आंखें खोल देने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सरकार को कार्य स्थल पर वर्क कल्चर बदलने को लेकर विचार की जरूरत है। पोस्ट के पीछे की सच्चाई का पता लगाना जरूरी पोस्ट के पीछे मंशा क्या है? यह तो जांच का विषय है। मगर सच्चाई का पता लगाना भी जरूरी है, ताकि विमल नेगी जैसे हादसों की पुनरावृति न हो। विमल नेगी मौत मामले में 2-IAS, डायरेक्टर पर FIR बता दें कि हिमाचल पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के बाद से प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। विमल नेगी की मौत के मामले में 2 IAS और एक डायरेक्टर के खिलाफ न्यू शिमला में मामला दर्ज किया जा चुका है। राज्य सरकार एमडी हरिकेश मीणा को पद से हटा चुकी है, जबकि डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देसराज को सस्पेंड किया जा चुका है। दूसरे डायरेक्टर शिवम प्रताप के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ऐसे में CID के एसपी का यह पोस्ट व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है। राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।