(महिमा गौत्तम-कुल्लू)विकास खण्ड कुल्लू के बागवानों के लिए खंड विकास अधिकारी  कोंफ्रेंस हाल में  एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें  विकास खंड कुल्लू के पंचायत  प्रधानों, सचिवों, तकनीकी सहायकों  व ग्राम रोज़गार सेवकों  ने भाग लिया। इस कार्यशाला में कृषि  विज्ञान केन्द्र कुल्लू के बागवानी विशेषज्ञ डाo आर के राणा ने  जापानी फल, सेब व नाशपाती सहित विभिन्न फलदार पौधों की बागवानी सहित रूट स्टॉक के बारे में भी जानकारी दी।इन्होंने पौधों को लगाने की विधि, पोषण, ट्रेनिंग प्रूनिंग तथा गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन के लिए आवश्यक तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी केएस राणा ने बताया की यह कार्यशाला जीपीडीपी तथा मनरेगा की स्कीमों के अंतर्गत आयोजित की गई उन्होंने कहा इसी विषय पर भविष्य में लाइव डेमो पर आधारित ट्रेनिग का भी आयोजन किया जाएगा  ताकि किसानो को करसी की सही तकनीकों की सही जानकारी मिल सके ।

Spread the love