(सुभाष कुमार-घुमारवी)राजेश धर्माणी मंत्री बनकर पहली बार घुमारवीं पहुंच रहे हैं इस मौके पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा उन्होने बताया कि 16 दिसंबर को सबसे पहले जिला की सीमा नम्होल में सुबह 9ः00 बजे उनका स्वागत होगा यह स्वागत जिला कांग्रेस कमेटी करेगी उसके बाद नौणी चौक पर स्वागत किया जाएगा तथा वहां से वे सीधे बाबा नाहर सिंह जी के मंदिर जाएंगे। वहां पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद 11ः00 बजे माननीय मंत्री जी सर्किट हाउस बिलासपुर में प्रैस कांफ़्रेंस करेंगे। उसके बाद वे घुमारवीं के लिए निकलेंगे तथा जगह स्वागत होगा। घुमारवीं की जनता घुमाणी चौक पर 12ः15 बजे ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत करेगी तथा घुमारवीं पहुंचने से पहले भगेड़, बल्लू, कुलारूं, अवढानीघाट व दकड़ी चौक पर स्वागत होगा तथा घुमारवीं पहुंच कर ओल्ड बस स्टैंड पर आयोजित अभिनंदन समारोह में धर्माणी जी जनता को संबोधित करेंगे। राजीव शर्मा ने बताया कि मंत्री जी के स्वागत की तैयारियां जोरों से चली है तथा सभी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत में जुटे हैं इस कार्यक्रम में जिला भर के लोग शामिल होंगे। उन्होने कहा कि लोगों में बहुत उत्साह है तथा लोग इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। धर्माणी जी के स्वागत के लिए जगह जगह तोरणद्वार लगाए जाएंगे।