{अनुरंजनी गौत्तम – शिमला }राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राजभवन में डॉ. जशभाई पटेल द्वारा लिखित पुस्तक ‘सद्भावना की सरिता नरेंद्र मोदी’ पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने डॉ. जशभाई पटेल के प्रयासों की सराहना की। कहा कि उन्होंने यह पुस्तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये समाज सेवा और अन्य कार्यों पर लिखी है। पुस्तक में नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं सद्भावना का प्रसंग प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि यह पुस्तक पाठकों को मोदी के व्यक्तित्व को और गहरे से जानने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।