{अनुरंजनी गौत्तम – शिमला } राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का धरना प्रदर्शन शिमला में नौवें दिन भी जारी है। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ बैकलॉग भर्तियों की त्रुटियों के चलते एकमुश्त भर्ती की मांग कर रहा है। इस मांग को जब तक नहीं माना जाता तब तक यह धरना जारी रखा जाएगा।दृष्टिहीन संघ के सदस्यों का कहना है कि वह पिछले 9 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। पिछली सरकार से भी उन्हें आश्वासन ही मिले और अभी भी आश्वासन ही मिल रहे हैं।उन्होंने कहा कि उनका धरना प्रदर्शन मांगे न पूरी होने तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह 2008 में भर्ती मेले को लगाया गया था वैसे अब भी मेले का आयोजन किया जाए।