(ललित कुमार-पधर) शिक्षा खंड द्रंग -2 की अति दुर्गम राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़गांव के होनहार खिलाड़ियों ने प्राथमिक स्कूलों की अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों का हार पहनाकर व मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बता दें कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़गांव के पांचवीं कक्षा के छात्र देवेंद्र ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो जबकि चौथी कक्षा के छात्र अनुज ने कबड्डी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं पांचवीं कक्षा की रिया ने सुंदरनगर में आयोजित प्राथमिक स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जबकि तीसरी कक्षा के छात्र प्रकाश ने बल्ह के टांवा में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि कई वर्षों बाद स्कूल के छात्र व छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और पहली मर्तबा ही स्कूल के दो छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नौनिहालों में बहुत प्रतिभा है लेकिन उन्हें आगे बढ़ने के लिए सही मार्गदर्शन की जरुरत है। वहीं स्कूल प्रबंधन समिति ने नौनिहालों की उपलब्धि का सारा श्रेय स्कूल के शिक्षक प्यार चंद सकलानी को दिया है और कहा कि भविष्य में भी स्कूल के नौनिहाल क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उधर स्कूल के शिक्षक प्यार चंद सकलानी ने बताया कि दो छात्रों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेना बहुत गौरव की बात है। उन्होंनेे कहा कि भविष्य में भी स्कूल के होनहार खिलाड़ी खेलकूद सहित अन्य क्षेत्रों में भी नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर एसएमसी सदस्य गुलाब सिंह, शुकरी देवी, रेशमा देवी, लता देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।