{अनुरंजनी गौत्तम – शिमला } आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश भर में दो साल से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव समारोहों के साथ ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का नई दिल्ली में समापन हुआ और 7500 अमृत कलशों के जरिए देश भर के प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लायी गई और 30 अक्टूबर को एक भव्य समारोह में कर्तव्य पथ के पास रखे भारत कलश में इकट्ठा किया गया।कलशों में लाए गए मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी।इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के अलग-अलग हिस्सों से अमृत कलश लेकर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचे युवाओं का उत्साह बढ़ाया। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलशों के जरिए गांव -गांव से मिट्टी से दिल्ली लायी गई है. जिसे एक बड़े कलश (भारत कलश) में डालकर मिलाया गया। इसका उद्देश्य देश की एकता को प्रकट करना है।देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल जी का जन्मदिन इस पल का गवाह बना। आजादी के अमृत महोत्सव की अधिकारिक शुरूआत मार्च 2021 को हुई थी।नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा मामले विभाग भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कुल्लू के 6 ब्लॉकों को नग्गर,कुल्लू,भुंतर,बंजार,आनी,निरमंड में भव्य अमृत कलश यात्रा निकाली गई थी और मिट्टी भी एकत्रित की गयी थी और अमृत कलश को नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के युवा स्वयंसेवी दिल्ली लेकर गए।वही भारत सरकार में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जी ने हिमाचल के युवाओं से अपने सरकारी निवास पर की विशेष मुलाकात की और अनुराग ठाकुर जी ने युवाओ को मेरा माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने के लिए बधाई भी दी।नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने जानकारी दी कि नई दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश अभियान के लिए जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों से मिट्टी एकत्रित कर अमृत कलश के माध्यम से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाने के लिए पहुंचाई गई और जिसमे नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवी दिल्ली गए थे और उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का मकसद देश की युवाओ में वीर शहीदों के प्रति सम्मान की भावना जगाना और उनके बलिदान के महत्व को भी समझाना है।वही साथ ही युवाओ युवाओ को देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने और अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना भी है।

Spread the love