{न्यूज़ प्लस ब्यूरो -सिरमौर } शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाने वाली करियर अकादमी (Career Academy) छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए एक बार फिर से “CATSE & QUOT” परीक्षा का आयोजन करने जा रही है। यह परीक्षा (Examination) आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 4 नवंबर को सिरमौर के निजी व सरकारी स्कूलों और 5 नवंबर को करियर अकादमी नाहन व करियर अकादमी स्कॉलर्स पांवटा साहिब ब्रांच में होगी। बड़ी बात यह है कि करियर अकादमी में टॉप-10 पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप (scholarship) दी जाती है। इस परीक्षा में भी 3 लाख से अधिक की स्कालरशिप दी जा रही है। परीक्षा में विभिन्न स्कूलों से अभी तक 6500 विद्यार्थी भाग ले चुके है। इच्छुक विद्यार्थी 3 नवंबर शाम 5 बजे तक www.careeracademy.in पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते है व परीक्षार्थी अपना परिणाम भी इसी वेबसाइट पर देख सकते है।