{ ललित कुमार -पधर}जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारी महासंघ इकाई द्रंग की कलम छोड़ हड़ताल 19वें दिन में प्रवेश कर गई । जिसमें जिला परिषद सदस्य शारदा देवी ने इस हड़ताल का समर्थन किया और सरकार से मांग की है कि इनकी एक मात्र विभाग में विलय की मांग बिल्कुल जायज है जिसका हम पूर्ण समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द सरकार जिला परिषद कर्मचारियों के साथ वार्ता करके हल निकाला जाए यदि समय रहते इसका हल न निकाला गया तो पंचायतों के कार्यों में तथा लोगों के रोजमर्रा के कार्यों में बाधाएं बढ़ती जाएगी । इसीलिए सरकार से आग्रह है कि अति शीघ्र इनकी मांगों को मानकर हड़ताल समाप्त करवाई जाए।इसके अतिरिक्त जिला परिषद अधिकारी व कर्मचारी महासंघ इकाई द्रंग के मुख्य सलाहकार नागु राम ने बताया कि विभाग द्वारा जो भी नोटिस जारी किए जा रहे है उसका असर महासंघ को होने वाला नहीं है । महासंघ केवल मात्र एक ही मांग पर अडिग है और रहेगी जब तक विभाग में विलय सम्बन्धी निर्णय नहीं लिया जाता तब तक हमारी हड़ताल ऐसे ही शांतिपूर्ण तरीके से चलती रहेगी। फिर भी यदि शांतिपूर्ण तरीके से चली हड़ताल पर भी विलय सम्बन्धी निर्णय नहीं लिया जाता है तो फिर विवश होकर महासंघ को इस आंदोलन को और उग्र रूप देना पड़ेगा जिसके लिए सरकार व विभाग पूरी तरह से जिमेवार होगा।